अमेरिकी संसद में गूंजा धारा 370 का मुद्दा, सांसद पीट ओल्सन ने की भारत की तारीफ

अमेरिका की संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। आपको बता दें अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने अनुच्छेद 370 के मसले पर भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू कश्मीर की जनता को भारत के अन्य नागरिकों की तरह समान अधिकार मिलेगा। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में ओल्सन ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था। एक ऐसा उपाय, जो जम्मू और कश्मीर के लोगों को बाकी भारत से अलग कानूनों के तहत रहने के लिए मजबूर कर रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि इस कानून के तहत जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए नागरिकता और संपत्ति के स्वामित्व के लिए भी अलग नियमऔर कानून थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। साथ ही अनुच्छेद 370 हटाए जाने से अब घाटी में विकास कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पीट ओल्सन ने कहा कि आज मैंने भारत और पीएम मोदी के साथ खड़े होने के लिए सदन के पटल पर बात की, क्योंकि वो क्षेत्र में शांति लाने, लोकतंत्र का विस्तार करने और लोगों को एकजुट करने के लिए काम कर रहे है। पीट ओल्सन ने कहा कि अनुच्छेद 370 को भारतीय संसद ने प्रस्ताव पारित करके हटाया है। इससे सभी भारतीयों में समानता आएगी और ये कार्रवाई कश्मीर में शांति लाएगी। आपको बता दें इससे पहले भी अमेरिकी संसद भी कश्मीर से अनुच्छेद हटाए जाने पर चर्चा की गई थी जिसमें अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल की लेखक सुनंदा वशिष्ठ ने कहा था कि कश्मीर के बिना भारत अधूरा है और भारत के बिना कश्मीर अधूरा है। अनुच्छेद 370 हटाकर वास्तव में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों की बहाली की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1