कांग्रेस पार्टी में जो नए नेता शामिल होने की तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं उन्हें पार्टी दूसरे नंबर पर ही प्राथमिकता देगी। पहले नंबर पर टिकट के बंटवारे को लेकर प्राथमिकता तो पहले नंबर पर विधायकों की ही होगी। अब ऐसे में उन नौ सीटों की चिंता सता रही है जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस का स्थान नंबर दो पर था। इसके अलावा पार्टी दो से तीन सीटों पर भी अपना दावा कर रही है जहां तीसरे स्थान पर होने के बावजूद वोटों की संख्या में पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब इन्ही सीटों पर कांग्रेस में शामिल हो रहे नए नेताओं की नजर है।
बता दें कि पिछले महीने कांग्रेस में पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह आरजेडी छोड़कर शामिल हुए हैं। मनिका से दो बार विधायक रह चुके रामचंद्र सिंह इसी सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। उनकी दावेदारी अभी से मजबूत मानी जा रही है। इसके अलावा पूर्व मंत्री और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके जलेश्वर महतो भी कुछ महीनों पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उनकी दावेदारी बाघमारा सीट से है।
पिछले चुनाव में वो विधायक ढुलु महतो से करीब 30 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे। वहीं सूत्रों की माने तो कुछ और पार्टी से पूर्व विधायक भी कांग्रेस के संपर्क में है लेकिन कांग्रेस का फॉर्मूला उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कांग्रेस में अभी तक के हालातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि नये नेताओं को टिकट तभी मिलेगा जब किसी का टिकट कटेगा।
