भारत भी हुआ चौकन्ना, दुनिया को क्यों डरा रहा चीन का पैसा?

भारत में इन दिनों Coronavirus की वजह से Lockdown है। अर्थव्यवस्था खतरे में पड़ गई है। सरकार तमाम कोशिशें कर रही है कि कैसे भी कोरोना पर काबू करते हुए फिर से अर्थव्यवस्था की गाड़ी को स्टार्ट किया जाए। लॉकडाउन के बीच HDFC लिमिटेड के शेयरों में 32.29 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जनवरी में इसका शेयर करीब 2500 रुपए का था, जो अब 1600 रुपए का हो गया है। इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए चीन ने HDFC लिमिटेड के बहुत सारे शेयर खरीद लिए हैं।

हाल ही में चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने हाउसिंग लोन देने वाली भारत की दिग्गज कंपनी HDFC लिमिटेड के 1.75 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इसके बाद अब मोदी सरकार अचानक से सतर्क हो गई और चीन से आने वाली FDI पर सख्ती कर दी है। Coronavirus से लॉकडाउन के बीच चीन का ये मनी गेम सबके मन में शक पैदा कर रहा है। सरकार ने कहा है कि चीन से सभी FDI के लिए पहले सरकारी मंजूरी लेना जरूरी होगा।

पहले चीन के खिलाफ ये बातें हो रही थीं कि चीन ने जानबूझ कर वायरस पैदा किया है। कहा गया कि इसे चीनी लैब में ही बनाया गया है, जहां से ये लीक हुआ। अब जब भारत इससे जूझ रहा है तो चीन ने भारत की कंपनी में निवेश किया है। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि कहीं ये सब चीन की साजिश का हिस्सा तो नहीं कि पहले किसी देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करो और फिर मौके का फायदा उठाकर उसे खरीदना शुरू कर दो?

मोदी सरकार भले ही अभी Coronavirus से लड़ने में व्यवस्त है, लेकिन देश-दुनिया में हो रही बाकी हलचल पर भी उसकी पूरी नजर है। यही वजह है कि अब मोदी सरकार ने भारत की कंपनियों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी है।

BSE से मिली जानकारी के मुताबिक इन निवेश के बाद अब HDFC लिमिटेड में में चीनी केंद्रीय बैंक की हिस्सेदारी 1.01 फीसदी हो गई है। बता दें कि HDFC में पहले से ही कई विदेशी कंपनियों और संस्थाओं की इससे ज्यादा की हिस्सेदारी है। इनमें इनवेस्को ओपनहीमर डेवलपिंग मार्केट फंड (3.33%), सिंगापुर सरकार (3.23%) और वैनगॉर्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड (1.74%) भी शामिल हैं।

मोदी सरकार के इस सख्त कदम से पेटीएम, जोमैटो, बिगबास्केट और ड्रीम11 जैसी कंपनियों पर असर पड़ सकता है। कई स्टार्टअप भी फंड की बातचीत कर रहे थे, उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना होगा। यूनिकॉर्न यानी वो स्टार्टअप जिनका वैल्युएशन 1 अरब डॉलर से अधिक होता है, उन्हें भी इससे बड़ी दिक्कत होने वाली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1