यूपी विधानसभा विशेष सत्र में बोले CM योगी, कहा विपक्ष केवल बना रहा वोट बैंक…

CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र में एससी-एसटी आरक्षण को दस साल और बढ़ाने के लिए विपक्ष पर हमला किया। विधानसभा में दिए अपने संबोधन में CM योगी ने कहा कि हम गरीबों, वंचितों व पिछड़ों के लिए योजनाएं बना रहे हैं और विपक्ष वोट बैंक बनाने में जुटा हुआ है। वहीं भाषण के दौरान हंगामे पर CM ने कहा कि यही विपक्ष का असली चेहरा है। आगे कहा कि बसपा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की हितैषी नहीं है। SP व कांग्रेस ने कभी गरीबों व दलितों की ओर ध्यान नहीं दिया है।

CM ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार आरक्षण बढ़ाए जाने का समर्थन करती है। संविधान में 126वां संशोधन के तहत विधायिका में 25 जनवरी 2020 तक ही आरक्षण का समय था। हमारी सरकार किसी जाति मजहब के लिए नहीं है। भारत के विकास के लिए यह प्रावधान है, जिससे सब एक साथ आगे बढ़ सके। करोड़ो की संख्या में आवास और शौचालय दिया गया। विधुत कनेक्शन दिया गया, रसोई गैस कनेक्शन दिया गया। यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

बीमा योजना का लाभ दिया गया। हमारी सरकार में वोट बैंक नहीं बनाया जाता। “सबक” शब्द को बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा सपा बसपा और कांग्रेस यह दलितों के सबसे बड़े विरोधी है।
अनुसूचित जाति में 15 और 16 के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी। हमारी सरकार आई तो सबको दिया गया। हमने क्षेत्र और भाषा के आधार पर भेद भाव नहीं किया, इसलिए आज इसे समर्थन करने के लिए सदन में आज उपस्थित है। लोकसभा में भी सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ है। यहां भी मैं पूरे सदन से अपील करता हूं कि सर्व सम्मति से इस विधेयक को पारित करें। हम लोगों ने 2 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाया था और 26 नवम्बर को भी विशेष सत्र बुलाया था और आज साल के आखरी दिन भी विशेष सत्र बुलाकर हमने आज रिकार्ड बनाया है।

CM के भाषण के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। जिसमें नेता विरोधी दल ने कहा सबसे बड़ा कोई आरक्षण का विरोधी है, तो वह है भाजपा। नेता विरोधी दल ने मांग की जातिगत जन गणना सरकार करा लें। वहीं यूपी विधान सभा में 126वां संविधान संशोधन बिल पास हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1