मीट दुकानों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सख्त चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने एक बैठक में प्रदेश भर में सड़कों के किनारे खुले में चल रहे मीट कारोबार पर सख्त नाराजगी जतायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे संक्रमण फैल रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं। यह जानकारी सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दी।
श्री कुमार ने बताया कि सड़क काटे जा रहे मुर्गा और बकरों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है। मुख्यमंत्री ने इस तरह की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगर किसी जनपद में ऐसी दुकानें चलती पाई गईं तो उस जिले के डीएम और एसपी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अवैध बूचड़खाने पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
लेकिन कई जनपदों में अवैध बूचड़खाने फिर से चालू हो गए हैं। योगी ने कहा कि बूचड़खानों का मतलब सिर्फ बड़े स्लाटर हाउस ही नहीं बल्कि उन दुकानों से भी है जो सड़क किनारे खुले में मुर्गा और बकरा काटकर मांस बेचते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे संक्रमण व गंदगी फैल रही है और लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसी दुकानों अब अगर सड़कों के किनारे दिखीं तो बड़े अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी और कार्रवाई होगी।
बता दें कि सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने प्रदेश भर में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ अभियान चलाया था। अवैध तरीके से संचालित सभी स्लाटर हाउस बंद करवा दिए गए थे। मीट दुकानों को लेकर भी सरकार ने निर्देश जारी किए थे। लाइसेंसी दुकानों को पर्दे डालकर रखने का निर्देश दिया गया था।