उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Aditya) अपने दौरे पर लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) पहुंचे जहां जनता को संबोधित करते हुए कहा, “किसान भाइयों के शोषण करने की छूट हम किसी को नहीं देने वाले हैं। अगर किसी को गलतफहमी हो कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान रोक कर वो स्वयं कमाई कर लेगा, तो ऐसा नहीं होगा, गन्ना किसान बेफिक्र रहें, उनकी पाई-पाई का सरकार भुगतान करेगी। जरूरत पड़ी तो बकायेदार मिलों को नीलाम किया जाएगा, महाराजगंज में ऐसी ही एक मिल को नीलाम करके हमने गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ(Gola Gokaran Nath) इलाके में जमुनाबाद फार्म स्थित कृषि महाविद्यालय के कैंपस भवन का लोकार्पण एवं प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया। अपने संबोधन में सीएम ने स्पष्ट किया कि गन्ना किसानों का भुगतान ना करने वाली चीनी मिलों के ऊपर सख्ती की जाएगी, बहुत जल्द ऐसी मिलों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होगी।
