‘आयुष्मान भारत योजना’ को एक साल पूरा, मुख्यमंत्री योगी ने गिनाई उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना)(Ayushmaan Bharat Yogna) को एक वर्ष पूरा हो चुका है, इस उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में  ‘आयुष्मान भारत दिवस'(Ayushmaan Bharat Divas) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने इस अवसर पर लाभार्थियों से मुलाकात की और उन्हें फल वितरण किया, साथ ही जन आरोग्य पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, ‘चाहें गुर्दे की गंभीर बीमारी हो या घुटने का प्रत्यर्पण हो। किडनी में पथरी से लेकर पैरालिसिस तक का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जा रहा है’।

मुख्यमंत्री योगी ने यहां प्रदेश को 14 नये मेडिकल कॉलेज दिए जाने की बात भी कही, जिसको साकारा रूप देने को लेकर सरकार प्रयासरत है, अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए श्री योगी ने कहा कि, ‘प्रदेश डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है, ये नये मेडिकल कॉलेज इस कमी को पूरी तरह से दूर करेगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1