दिल्ली(Delhi) के मुख्यमंत्री(CM) अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) दुनिया के उन 20 नेताओं में शामिल हैं जो डेनमार्क(Denmark) की राजधानी कोपनहेगन(Copenhagen) में आयोजित होने जा रही C40 वर्ल्ड मेयर समिट (C40 world mayors summit 2019) में शामिल होंगे। ये समिट 9-12 अक्टूबर तक चलेगी। यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अरविंद समेत तमाम नेता अपने-अपने शहर को स्वच्छ रखने की शपथ लेगें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल वहां पेरिस के महापौर ऐनी हिडाल्गो, लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी, कोपेनहेगन के लॉर्ड मेयर फ्रैंक जेन्सेन, पोर्टलैंड के मेयर टेड व्हीलर, जकार्ता के गवर्नर अनीस बसवदन और बार्सिलोना के मेयर एडा कोलाउ के साथ संवाददाता सम्मेलन में भी शामिल होंगे। शपथ लेगे की घोषणमा कोपेनहेगन में 11 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे मुख्य कार्यक्रम के दौरान होगी।
C40 शहरों का जलवायु नेतृत्व समूह जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध दुनिया की मेगासिटीज का एक नेटवर्क है। C40 शहरों को प्रभावी ढंग से सहयोग करने, ज्ञान साझा करने और जलवायु परिवर्तन पर सार्थक, मापने योग्य और स्थायी कार्रवाई करने के लिए समर्थन करता है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल इस समिट में राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयास की विस्तृत जानकारी देंगे।