Delhi-NCR Rain

दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

देशभर में इन दिनों बरसात देखने को मिल रही है. देश के कई राज्यों में बरसात के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज देश की राजधानी दिल्ली में बारिश और बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. साथ ही पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बरसात होने अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बरसात देखने को मिल सकती है.

देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों मौसम हल्का सुहावना है. मौसम विभाग की ओर से अभी दिल्ली में मानसून के एक्टिव रहने के संकेत दिए गए हैं. आज सुबह की शुरुआत अच्छी बारिश से होने वाली है. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. आज 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 17 जुलाई तक मौसम विभाग ने बरसात का अनुमान जताया है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश फिर मूसलाधार बारिश से भीगने वाला है. अगले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. आज पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

इन राज्यों में बारिश

आज पंजाब, हरियाणा, झारखंड और उत्तर राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल में भी बारिश की संभावना है. पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, तटीयकर्नाटक, गुजरात क्षेत्र, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

क्या है पहाड़ी इलाकों का हाल

पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो यहांं खराब मौसम ने तबाही मचाई हुई है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण बारिश देखने को मिली थी. हिमालय के पश्चिमी भाग में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बरसात देखने को मिल सकती है. बारिश के चलते अचानक बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ सकता है. इस दौरान बादल फट सकता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1