नेहरू ने किया था PAK से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का वादा-अमित शाह

BJP के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पाकिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का वादा किया था। लेकिन अब कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का विरोध कर रही है क्योंकि वह शाहीन बाग में अपने वोट बैंक को लेकर भयभीत है। राजेंद्र नगर से BJP उम्मीदवार आर पी सिंह के समर्थन में एक चुनाव रैली में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 8 फरवरी का चुनाव विधानसभा सदस्यों और मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच मुकाबला है।

गृह मंत्री ने कहा, ”एक ओर वे लोग हैं जो शाहीन बाग के साथ खड़े हैं और दूसरी ओर वे लोग हैं कि पाकिस्तान में घुसे और हमारे सैनिकों की मौत का बदला लिया।” शाह ने CAA के मुद्दे पर कहा, ”पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना आजाद ने पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों के कभी भी भारत आने पर उन्हें नागरिकता देने का वादा किया था।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है क्योंकि वे शाहीन बाग में अपने वोट को लेकर भयभीत हैं।

अमित शाह ने आरोप लगाया कि AAP सरकार उन लोगों को बचा रही है जिन्होंने JNU में राष्ट्र विरोधी नारे लगाए थे। शरजील इमाम के ‘भारत से असम को काटने’ संबंधी टिप्पणी पर शाह ने कहा कि 12 दिनों से वह केजरीवाल से कह रहे हैं कि क्या वह JNU छात्र को अभियोजित करने की इजाजत देंगे, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने आरोप लगाया, ”केजरीवाल ने बसों में कमांडों तैनात करने (महिलाओं की सुरक्षा के लिए) का वादा किया। लेकिन असल में उन्होंने कमांडो की वर्दी AAP कार्यकर्ताओं को पहना दी।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1