‘हेलीलुव्याह’ शब्द का मजाक बनाने पर मसीही संगठन ने जताया विरोध

बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान, कॉमेडियन भारती और एक्ट्रेस रवीना टंडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इन सभी के खिलाफ पंजाब के अमृतसर में शिकायत दर्ज करवाई गई है। फराह, भारत और रवीना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है।

इस संबंध में बातचीत करते हुए वलैत मसीह ने बताया कि तीनों हस्तियों ने बहुत ही अभद्रता से ईसाई भाईचारे का अपमान किया है और समाज यह हरकत कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया जाए नहीं तो उन्हें मजबूरन अपने प्रदर्शन को विशाल रूप देना पड़ेगा और आने वाले दिनों में ईसाई भाईचारा भंडारी पुल जाम करेगा।

गीतों में जो पवित्र शब्द मसीही आता है। जो शब्द परमेश्वर की स्तुति से, प्रशंसा से सम्बन्धित है, उसका इतना अभद्र वर्णन! आखिर क्यों? इस शब्द (अश्लीलता) की सीमा लांघते हुए इतनी भद्दी तरह से प्रस्तुत करने से पहले यह भी नहीं सोचा, कि इस समय पूरा विश्व (प्रभु यीशु) के जन्मोत्सव को मना रहा है। उनकी प्रशंसा के दुनिया में आगमन के गीत गाये जा रहे हैं, जन्मोत्सव के समय ऐसी मूर्खतापूर्ण प्रस्तुति (भारतीय सभ्यता) पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है।

मसीही संगठन, मसीहियों की भावनाओं का अपमान एवं “प्रभु यीशु की स्तुति” का मखौल उड़ाकर ईसाईयों की भावनाओं को आहत करने जैसे कार्य की कठोर शब्दों में निन्दा करता है। किसी धार्मिक भावना से खिलवाड़ करना, किस प्रकार का मनोरंजन है? यह मूर्खतापूर्ण कृत्य लज्जाजनक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1