पूर्वी लद्दाख में LAC के नजदीक चीनी हेलीकॉप्टरों की गतिविधियां बढ़ी

पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध को दूर करने की कवायदों के बीच चीनी सेना यानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control यानी LAC) के समीप अपने इलाके में हेलीकॉप्टरों की गतिविधियां बढ़ा दी है। चीनी हेलिकॉप्टरों की गतिविधियों में पिछले सात से आठ दिनों में काफी तेजी देखी गई है। सूत्रों ने बताया है कि हेलिकॉप्‍टरों की तेज गतिविधियों का कारण LAC के साथ विभिन्न स्थानों पर तैनात चीनी सैनिकों को मदद प्रदान करना हो सकता है।

सूत्रों की मानें तो LAC के समीप तैनात चीनी हेलिकॉप्टरों के बेड़े में Mi-17s और मध्यम-लिफ्ट दोनों तरह के चौपर शामिल हैं। बीते कुछ महीनों में पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय इलाकों के चारो ओर बड़े पैमाने पर चीनी हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं। इन इलाकों में गलवान क्षेत्र भी शामिल है। सूत्रों ने यह भी बताया कि एक समय तो चीनी हेलिकॉप्‍टर गलवान इलाके में भारत के सड़क निर्माण स्‍थल पर भी मंडराया था। चीन ऐसी हरकतें आम हैं और वह अक्‍सर ही उसके हेलिकॉप्‍टर हवाई सीमा का उल्लंघन करके LAC पर भारतीय इलाकों के पास गश्त करते रहे हैं।

चीन ने यह हिमाकत कोई पहली बार नहीं की है। बीते दिनों भी एलएसी के समीप पूर्वी लद्दाख से 30-35 किलोमीटर दूर चीनी सेना के लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी थी। चीन ने वहां 10-12 लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा रखा था जिन्‍होंने भारतीय क्षेत्र के करीब से उड़ान भरी थी। इन विमानों ने होटन और गरगांसा में हवाई ठिकानों से उड़ान भरी थी जो लद्दाख में हमारे क्षेत्र से 30-35 किलोमीटर दूर है। यह अभ्‍यास अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार, भारतीय क्षेत्रों से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1