कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को चीन ने दिया झटका

पाकिस्तान को उसके हिमायती रहे चीन की तरफ से बड़ा झटका मिला है, चीन ने साफ कहा है कि कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के दौरे पर हैं, इसी दौरान चीन ने उन्हें एक बड़ा झटका दिया है, कश्मीर मुद्दे पर चीन का अहम बयान आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि ‘भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए’। उन्होंने कहा कि ‘पड़ोसियों के बीच विवाद सामान्य बात है’। चीन का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आएंगे।

भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने सलाह देते हुए कहा कि, ‘भारत और पाकिस्तान दोनों उभरती हुई एशियाई ताकतों को सीमा विवाद के कारण द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए, सीमा विवाद का अंतिम समाधान होने तक हमें संयुक्त रूप से सीमावर्ती इलाकों में अमन-चैन बनाए रखने की जरूरत है।’ इस दौरान चीन के राजदूत ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने इस विवाद को इतिहास की ओर से छोड़ा गया जटिल और संवेदनशील मामला बताया।

भारतचीन सीमा पर नहीं चली है एक भी गोली

भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दश्कों का जिक्र करते हुए चीन के राजदूत ने कहा, ‘पिछले कई दशकों से भारत-चीन सीमा पर एक भी गोली नहीं चली है, अमन-चैन कायम है और सीमा विवाद भारत-चीन संबंधों का सिर्फ एक हिस्सा है’। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया ब्रीफिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया, लेकिन औपचारिक तौर पर कहा कि शी की यात्रा के बारे में बुधवार को पेइचिंग और नई दिल्ली में एक साथ आधिकारिक तौर पर ऐलान होगा। बता दें इससे पहले पीएम मोदी और जिनपिंग पिछले साल अप्रैल में चीन के वुहान शहर में मिल चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1