चीन ने नेपाल के हुम्ला जिले पर किया कब्जा, बाड़ लगाकर घेर लिया पूरा इलाका

चीन ने अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए नेपाल के हुम्ला जिले में तार और बाड़ लगा दिए हैं. इस बात की जानकारी नेपाल के गृह मंत्रालय द्वारा गठित स्टडी पैनल (Study Panel) की रिपोर्ट में दी गई है. गृह मंत्रालय के हवाले से स्थानीय न्यूज वेबसाइट काठमांडू पोस्ट ने बताया है कि हुम्ला में नेपाल चीन सीमा पर कई दिक्कतों की पहचान की गई है. पैनल की अध्यक्षता करने वाले संयुक्त सचिव जय नारायण ने सितंबर में फील्ड स्टडी करने के बाद इस मसले पर गृह मंत्री बाल कृष्ण खांड को रिपोर्ट सौंप दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, हुम्ला में नेपाल-चीन सीमा पर पिलर संख्या 4 से 13 तक कई दिक्कतों का पता चला है. पैनल ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को कुछ सिफारिशें भी की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस सीमा का उल्लंघन हुआ है. उसका निर्धारण चीन और नेपाल के बीच साल 1963 में हुआ था (Nepal China Border Issues). तभी सीमा को चिन्हित करने के लिए खंभे लगाए गए थे. लेकिन चीन ने इसी सीमा का उल्लंघन करके नेपाल के क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. यहां उसने बाड़ लगा दिए हैं.

काठमांडू पोस्ट में कहा गया है, ‘ऐसा पाया गया है कि चीन ने नेपाली क्षेत्र में बाड़ लगाए हैं. नेपाली क्षेत्र में ही चीन 145 मीटर की नहर भी बना रहा है. वह यहां सड़क भी बनाना चाह रहा है. जानकारी मिलते ही नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल ने इसका विरोध किया. यहां लगाए गए बाड़ आदि को हटाया गया. जिसका मलबा दिखाई दे रहा है (China in Nepal’s Territory). चीन ने पिलर 6 (1) की तारों से घेराबंदी की है. जो नेपाली क्षेत्र में पड़ता है. चीन ने पिलर 6 (1) और पिलर 5 (2) के बीच वाले क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश की है. जब नेपाल के स्थानीय अधिकारी यहां पहुंचे तो उन्हें चीन की तरफ का पिलर 7 (2) दिखाई ही नहीं दिया. ‘

इसके बाद पता चला कि चीन सीमा नियमों का उल्लंघन कर रहा है. पैनल की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पिलर 5 (2) और पिलर 4 के बीच चीन नेपाल के लोगों को अपने मवेशियों को चराने की इजाजत नहीं दे रहा. वो लोगों को उन्हीं के इलाके में आने से रोक रहा है. नेपाल सरकार ने ये मुद्दा चीनी दूतावास के जरिए चीन सरकार के सामने उठाया है. इस मामले को सुलझाने के लिए कई दौर की चर्चा भी हुई है (Nepal China Border Dispute). मंगलवार को नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच फोन पर बातचीत हुई है. इस दौरान इन्होंने सीमा विवाद पर भी बात की है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1