चीन में CORONA VIRUS के कारण गणतंत्र दिवस समारोह रद

चीन स्‍थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को ऐलान किया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह नहीं मनाया जाएगा। साथ ही दूतावास ने चीन से भारत जाने वाले सभी यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने यह फैसला यहां फैले CORONA VIRUS के प्रकोप के मद्देनज़र लिया है। दरअसल, इस वायरस के चपेट में आने से यहां 25 लोगों की मौत हो गई वहीं 800 से अधिक लोग संक्रमण के शिकार हैं।

भारतीय दूतावास ने अपने इस फैसले का ऐलान Social Media पर किया है। इसके अनुसार, 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को रद कर दिया गया है। दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘चीन में CORONA VIRUS के कारण पैदा हुए हालात के कारण चीनी अधिकारियों ने किसी भी इवेंट के आयोजन को रद करने का फैसला लिया है, साथ ही हमने भी 26 जनवरी के लिए निश्‍चित गणतंत्र दिवस समारोह को रद करने का फैसला ले लिया है।’ गुरुवार को दूतावास ने गणतंत्र दिवस रिसेप्‍शन का आयोजन किया जिसमें चीनी अधिकारी व बीजिंग में रहने वाली राजनयिक समुदाय शामिल हुआ। उप विदेश मंत्री व भारत में चीन के पूर्व दूत लुओ झाओहुई (Luo Zhaohui) इस मौके पर बतौर मुख्‍य अतिथि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1