चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, चीन के डाली से 28 किमी उत्तर पश्चिम में यह Earthquake के झटके आए। शाम 7 बजकर 18 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप 6.1 तीव्रता का रहा। हालांकि, इस Earthquake के कारण फिलहाल कोई नुकसान की सूचना सामने नहीं आ सकी है। चीन Earthquake नेटवर्क केंद्र ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लोगों को इमारतों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
