अपने नागरिकों को ‘सभ्य’ बनाने में जुटा चीन

Corona महामारी के बाद दुनिया भर में कई चीजों में परिवर्तन देखा जाना तय माना जा रहा है। इस महामारी के बाद न सिर्फ कई देशों के संबंधों में बदलाव देखा जा सकता है, बल्कि लोगों की आदतों, व्यवहार और प्रकृति, विकास आदि के नजरिए में भी परिवर्तन दिख सकता है। जिसकी शुरूआत China से हो भी चुकी है। China के वुहान से दुनिया भर में फैला वायरस अभी भी तबाही मचा रहा है। हालांकि अब China में इसका असर कुछ कम हो गया है, लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

इसी का नजीता है कि China भी अब इस घातक वायरस से भयाक्रांत है। इस महामारी के दोबारा अटैक से बचने के लिए China ने अपने नागरिकों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए हैं, जिनका पालन करना हर किसी के लिए अनिवार्य होगा। एक तरह से China अब अपने नागरिकों को सभ्य नागरिक बनाने में जुट गया है।

चीनी सरकार ने देश में साफ-सफाई को बढ़ावा देने और असभ्य तौर-तरीकों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। सभी नागरिकों को हिदायत दी गयी है कि खांसते या छींकते वक्त मुंह पर टिश्यू पेपर या रुमाल रखें। किसी भी अस्वस्थ व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। China की इस नई नियमावली का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखने और लोगों को सभ्य व्यवहार के प्रति प्रोत्साहित करने का है। इसे Corona महामारी के बाद चीनी नागरिकों की गलत आदतों में सुधार लाने के प्रयास के तौर भी देखा जा रहा है।

सरकार की नई नियमावली के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी। लोगों को साफ कपड़े पहनने और नंगे बदन (शर्टलेस) ना घूमने को कहा गया है। बीजिंग ने पहले ही असभ्यता की श्रेणी में रखे जाने वाले व्यवहार जैसे की थूकने, कूड़ा-करकट इधर-उधर फेंकने, कहीं भी कुत्ते को खुला छोड़ देने, ऊंची इमारतों से सामान फेंकने, खुली जगहों पर शौच करने और धूम्रपान करने को लेकर बेहद सख्ती अपनायी है। पुलिस को छूट दी गयी है कि इन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। नियमों की अनदेखी करने वालों को भारी जुर्माना चुकाना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1