Lockdown in WEST BENGAL

बढ़ते मामलों के बीच केरल और कर्नाटक में फिर बढ़ा लॉकडाउन

केरल में लॉकडाइन को 30 मई तक बढ़ा दिया गया है। तिरुअनंतपुरम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में ट्रिपल लॉकडाउन कल से वापस ले लिया जाएगा क्योंकि यहां Corona के सक्रिय मामलों में कमी आई है। मलप्पुरम में ट्रिपल Lockdown जारी रहेगा। राज्य के बाकि हिस्सों में Lockdown 30 मई तक जारी रहेगा। यह जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी है।

वहीं, कर्नाटक में 7 जून तक Lockdown को बढ़ा दिया गया है। CM BS Yediyurappa ने कहा कि हमने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसके बाद हमने Lockdown पर फैसला लिया है। 24 मई तक हमारे पास सख्त प्रतिबंध थे। विशेषज्ञों की राय के अनुसार अब हम 7 जून को सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं।


बता दें कि कर्नाटक इन दिनों Corona का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों और उससे हुई मौत के मामलों मे से एक-तिहाई राज्य में दूसरी लहर के दौरान यानी पिछले ढाई महीने में सामने आए हैं। दूसरी लहर में बच्चे, किशार और युवक काफी संक्रमित हुए और कई की इससे मौत भी हो गई।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने Lockdown के बढ़ाए जाने का ऐलान करते हुए Corona के पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों की भी जानकारी दी। CM ने कहा कि केरल में पिछले 24 घंटों में Corona के 29,673 मामले सामने आ रहे हैं। 41,032 लोग बीमारी से और ठीक हो गए हैं, जबकि इस दौरान 142 लोगों की जान चली गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1