Chhath Puja at public place in delhi

छठ पर्व पर कोरोना का साया, दिल्‍ली में सार्वजनिक स्‍थानों पर मनाने की हुई मनाही

दिल्‍ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बिहार के महापर्व छठ को लेकर एक पत्र जारी किया है। सरकार के द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है कि दिल्‍ली में पब्‍लिक प्‍लेस पर Chhath Puja मनाने की छूट नहीं होगी। इसके लिए बकायदा सभी डीएम और पुलिस के सभी DDC को पत्र लिखा है कि यह बात हर सुनिश्‍चित हो कि पब्‍लिक प्‍लेस पर Chhath Puja नहीं हो। बता दें कि Corona को लेकर सरकार विशेष सतर्कता बरत रही है। दिल्‍ली में लगातार केस भी बढ़ते ही जा रहे हैं। इसलिए लोगों के जमावड़े पर रोक के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।

इस वर्ष यह त्योहार 18 नवंबर से 21 नवंबर तक मनाया जाएगा।

18 नवंबर – नहाय खाय

19 नवंबर- खरना

20 नवंबर – शाम का अर्ध्‍य

21 नवंबर – उगते सूर्य को अर्ध्‍य


इस फैसले का लाखों लोगों पर पड़ेगा असर

दिल्‍ली-एनसीआर के लाखों लोग दिल्‍ली सरकार के इस फैसले से प्रभावित होंगे। बता दें कि देश की राजधानी में यूपी-बिहार के लाखों परिवार रहते हैं जो छठ पूजन करते हैं। छठ ना सिर्फ बिहार बल्‍कि उत्‍तर प्रदेश में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। छठ के वक्‍त दिल्‍ली में नदी और घाटों पर मेले जैसा नजारा रहता है। यहां पर हजारों परिवार छठ मनाते नजर आते हैं। दिल्‍ली के प्रमुख घाट जैसे यमुना घाट, हिंडन घाट, राजघाट और सचिवालय घाट जैसे कई जगहों पर छठ मनाने वालों की भीड़ रहती है।

दिल्‍ली में Corona अपने शीर्ष पर चल रहा है। इससे बड़ी संख्‍या में लोग संक्रमित हो रहे हैं वहीं मौत के आंकड़े भी अब डराने लगे हैं। एक दिन में हाल के दिनों के मुकाबले अब तक की सबसे ज्‍यादा मौत मंगलवार को हुई। इस दिन कुल 83 मरीजों की Corona के कारण मौत हो गई है। यह पिछले करीब 5 माह में एक दिन में मौत का सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे पहले 16 जून को 93 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, सर्वाधिक आंकड़ों की बात करें तो 7830 मरीज भी इसी दिन मिले हैं। इससे पहले 8 नवंबर को 7745 मरीज मिले थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1