PM Narendra Modi in Punjab

Punjab Assembly Election 2022: आज पंजाब में PM मोदी करेंगे वर्चुअल तो मायावती करेंगी रैली

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में चुनावी पारा चढ़ रहा है और मंगलवार को यह बढ़ जाएगाा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और मालेरकोटला जिले के 18 विधानसभा हलकों के भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। वह वर्चुअल रैली (Virtual Rally) करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती नवांशहर में बसपा और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन के लिए वोट मांगेंगी। मायावती कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगी।


प्रधानमंत्री लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब के 17 हलकों के लोगों को करेंगे संबोधित

चुनावी बिगुल बजने के बाद पंजाब में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली होगी। पांच जनवरी को फिरोजपुर में सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री ने रैली रद कर दी थी। अब मंगलवार को चुनाव के संबंध में पहली वर्चुअल रैली को संबोधन करेंगे। भाजपा (BJP) ने दोनों जिलों के हर विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन स्क्रीन लगाई गई हैं।


18 विधानसभा क्षेत्रों में हर स्क्रीन के सामने 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। पंजाब में भाजपा (BJP) ने चुनाव प्रचार को गति देना शुरू कर दिया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ ¨सह ने रैलियां की थीं और अब प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली होने जा रही है। वहीं नौ फरवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पंजाब आ रही हैं।

मायावती नवांशहर में मांगेगी अकाली दल- बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट
वहीं, मंगलवार को नवांशहर में मायावती बसपा और अकाली दल के उम्मीदवारों के लिए रैली करने जा रही हैं। मायावती की रैली में अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव में मायावती की यह पहली रैली है।

बसपा अकाली दल के साथ गठबंधन कर 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि अकाली दल 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। अहम बात यह है कि बहुजन समाज पार्टी लंबे समय से नवांशहर में ही अपनी चुनावी रैलियां करती आ रही है। बसपा (BSP) के अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि यह रैली खुले में होगी। कोरोना (Corona) के चलते चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1