ममता बनर्जी का दावा- हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया पत्थरबाजी

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर इस वख्त पूरे देश में हंगामा चल रहा है । देश में प्रदर्शन किया जा रहा है । वहीं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नागरिकता कानून के विरोध के दौरान हिंसा हुई । इसको लेकर सीएम ममता ने कहा है कि इस हिंसा में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल थे । मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दावा किया है । सीएम ममता बनर्जी का कहना है पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता हैं । वह लुंगी-टोपी पहनकर पत्थरबाजी कर रहे थे । स्थानीय लोगों ने इन पत्थरबाज बीजेपी कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया । ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पहले ही बीजेपी के प्लान के बारे में बताया था ।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुआ । प्रदर्शनकारियों ने मुर्शिदाबाद के सागरदीघी इलाके में महिषासुर स्टेशन पर तोड़फोड़ की । जिसको लेकर अब सीएम ममता ने कहा कि मैं सब लोगों से अपील करती हूं कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक करें । मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि उन्हें लोगों की मांग माननी चाहिए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1