CAA: बिजनौर में उपद्रवी की मौत, मेरठ में RAF जवान को गोली लगी

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मेरठ में जमकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव के साथ-साथ फायरिंग भी कर दी। यहां पर पुलिस के वाहनों मे आग लगा दी गई। मेरठ में कोतवाली क्षेत्र में तोड़फोड़ कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्‍का लाठीचार्ज करना पड़ा। शहर के अन्‍य हिस्‍सों में भी प्रदर्शन की सूचना है।

बिजनौर में जामा मस्जिद के बाहर एकत्रित भीड़ साढ़े तीन बजे के करीब शहर की ओर चल पड़ी। सिविल लाइन जजी के पास उग्र भीड़ ने अचानक वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। भीड़ ने पुलिस द्वारा लगाए गए सभी बैरीकेडिंग भी गिरा दिए, देवबंद में भी हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे।

शुक्रवार की शाम को मेरठ के भूमिया के पुल पर एक उपद्रवी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बिजनौर में एक उपद्रवी की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य घायल हो गए। तारापुरी में 30 रिक्रूटों को एसपी देहात ने बंधन मुक्‍त कराया। आरएएफ के एक और जवान को गोली लगी। इस क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। घंटाघर, लिसाड़ी गेट, वैली बाजार में सभी दुकानें बंद हो गई हैं।
मेरठ में भी शाही मस्जिद में तकरीर के दौरान शहर काजी ने नागरिकता संशोधन कानून को गलत करार दिया। यहां पर जुमे की नमाज के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग काली पट्टी बांधकर आए थे।

शहर काजी ने तकरीर के दौरान CAA का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने की अपील की है। कोतवाली थाने के सामने नमाज करके लौट रहे लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। करीब सवा दो बजे लोगों ने वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसके चलते पुलिस को भी भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे। भीड़ को खदेड़ रहे हैं। बाद में हालात को नियंत्रित कर लिया गया।

मेरठ में खत्‍ता रोड पर पुलिस और भीड़ के बीच फायरिंग हो गई। पुलिस की गाड़ियों पर पथराव भी किया गया। भूमिया के पुल के पास नारेबाजी कर रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया। परीक्षितगढ़ के पास प्रदर्शन और नारेबाजी की सूचना है। शाम को पांच बजे शहर की जाकिर कॉलोनी, तारापुरी में पुलिस की तीन गाड़ियां तोड़ी गईं। भीड़ और पुलिस के बीच आमने सामने की फायरिंग चल रही है। तारापुरी में छह पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने की सूचना है। आरएएफ के जवान को गोली लगी।

बिजनौर में जामा मस्जिद के बाहर एकत्रित भीड़ साढ़े तीन बजे के करीब शहर की ओर चल पड़ी थी। सिविल लाइन जजी के पास उग्र भीड़ ने अचानक वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ अस्‍पतालों के शीशे भी तोड़ दिए। मीडिया फोटोग्राफरों के कैमरों को भी तोड़ दिया। यहां पर दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की गई। वरिष्‍ठ अफसरों मौके पर पहुंच गए हैं। जिले के नहटौर, धामपुर, नगीना में पथराव की सूचना है। इन तीनों इलाकों में अनियंत्रित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया वहीं पुलिस को भी भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में शुक्रवार दोपहर को जुमे की नमाज के बाद मैन चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पहले तो पुलिस ने हटा दिया लेकिन में बाद यही लोग मोहल्‍ला बालकराम पहुंच गए और पुन: प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया। बड़े अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। शहर के मीनाक्षी चौक पर भीड़ ने अचानक पत्‍थरबाजी कर दी, जिसमें एक सिपाही सामीर अली घायल हो गए हैं।

पुलिस फोर्स कम होने के कारण यहां पर भीड़ नियंत्रण से बाहर है। मौके पर सिटी मजिस्‍ट्रेट पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। वहीं शहर के कच्‍ची सड़क पर मदीना चौक पर भीड़ को रोकने की कोशिश करने पर भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। यहां पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1