Jammu Kashmir Assembly Election 2024: अगले साल लोकसभा और इस साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की चर्चाओं के बीच अब जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में भी इलेक्शन की अटकलें लगने लगी हैं. यह अटकल बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के एक बयान के बाद और लगने लगी है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को श्रीनगर में मीडिया से बातचीत में कहा, “भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार है. अब चुनाव आयोग को यह तय करना है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा चुनाव कब होंगे. पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर की स्थिति में काफी सुधार हुआ है.
‘यहां अब रोड पर पथराव और एनकाउंटर नहीं’
उधमपुर से लोकसभा सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा, “यह चुनाव आयोग को तय करना है कि चुनाव कब कराया जाएगा. जहां तक भाजपा का सवाल है, तो वह हर चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है, चाहे वह पंचायत, विधानसभा या संसद हो.” जितेंद्र सिंह ने आगे कहा, “इतने सालों से यहां (जम्मू-कश्मीर में) पथराव की कोई घटना नहीं हुई है. अब यहां की सड़कों पर चलते समय मुठभेड़ की स्थिति नहीं होती है. पर्यटन का आलम यह है कि हाउसबोट और होटल हमेशा पर्यटकों से भरे रहते हैं.”
भारत के विकास में जम्मू कश्मीर का अहम रोल
जितेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “भारत की विकास गाथा में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि भारत अब अगले 25 वर्षों में एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरेगा. पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने भी इसकी कल्पना की है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत अगले 25 वर्षों में दुनिया में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरेगा और विकास की उस यात्रा में जम्मू-कश्मीर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.”
इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव
साल 2023 के अंत तक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. तेलंगाना में टीआरएस के केसीआर सीएम हैं.