इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. अब जिसमें कुछ ही दिनों का समय बाकी है. रक्षाबंधन के खास दिन देश के अलग अलग राज्यों में महिलाओं को अलग-अलग सुविधाएं दी जाती हैं. रक्षाबंधन से पहले के लिए महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कई राज्यों की सरकारें इस बार महिलाओं को सफर में खास सुविधा देने जा रही हैं. त्योहार पर घर आने-जाने में उन्हें पैसों की चिंता न करनी पड़े.
इसके लिए कुछ राज्यों में बस सेवा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. इस योजना का मकसद यह है कि बहनें बिना किसी दिक्कत के अपने भाइयों से मिल सकें. सफर आसान हो और कोई खर्चा न हो. इसी सोच के साथ यह कदम उठाया गया है. कुछ जगहों पर पहले भी ऐसे फैसले लिए गए थे. लेकिन इस बार और भी राज्यों में यह फैसला लिया गया है. जानें पूरी खबर.
दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक में बस राइड फ्री
दिल्ली में महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में बिना किराया दिए सफर कर सकती हैं और रक्षाबंधन के दिन भी यह सुविधा जारी रहेगी. आपको बता दें सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब और कर्नाटक में भी महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री है. इन दोनों राज्यों में राज्य सरकार की बसों में महिलाएं बिना टिकट सफर कर सकती हैं.
रक्षाबंधन के दिन भी यह सुविधा जारी रहेगी. जिससे त्योहार पर महिलाएं बिना किसी खर्च के अपने भाइयों से मिलने जा सकेंगी. इस फैसले से महिलाओं को न सिर्फ राहत मिलेगी. बल्कि उन्हें त्योहार के दिन यात्रा में कोई रुकावट भी नहीं आएगी. सरकारों का यह कदम महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो रहा है.
इन राज्यों में भी रक्षाबंधन के दिन बस में फ्री सफर
रक्षाबंधन के मौके पर सिर्फ दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक ही नहीं. बल्कि कई और राज्यों में भी महिलाओं को बस में मुफ्त सफर की सुविधा दी जा रही है. उत्तराखंड में हर साल की तरह इस बार भी सरकारी बसों में महिलाएं और छोटे बच्चे फ्री में यात्रा कर सकेंगे. मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में भी 9 अगस्त को यह सुविधा लागू रहेगी. राजस्थान सरकार ने तो 9 और 10 अगस्त, दोनों दिन राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए फ्री सफर का ऐलान किया है. चंडीगढ़ में भी महिलाएं ट्राइसिटी क्षेत्र की सभी लोकल बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी. लेकिन यह सुविधा लंबी दूरी की बसों पर लागू नहीं होगी.