प्रयागराज में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 35 घायल

राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही रोडवेज Bus Prayagraj के नवाबगंज थाना अंतर्गत शहाबपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। Bus में सवार 35 मजदूर घायल हो गए। हादसे के दौरान Bus के अंदर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लगभग 45 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDM, CO और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कौड़िहार ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नौ मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

राजस्थान के जयपुर से एक प्राइवेट लग्जरी Bus से 45 प्रवासी मजदूर बिहार और झारखंड के अपने-अपने गांव जा रहे थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे Bus दिल्ली नेशनल हाईवे पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के शहावपुर गांव के सामने पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और कई पलटा खाते हुए हाईवे के नीचे सर्विस रोड पर आ गई। हादसे में बस पर सवार करीब पैंतीस प्रवासी मजदूर घायल हो गए। सूचना पाकर इंस्पेक्टर नवाबगंज सुरेश सिंह, CO व SDM सोरांव मौके पर पहुंए गए। आनन फानन में घायलों को सीएचसी कौड़िहार भेजा गया, जहां प्रथम उपचार के बाद 9 प्रवासी मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य का इलाज सीएचसी कौड्हिार में देर रात तक चल रहा था।

सीएचसी कौड़िहार के डॉक्टर रमेश यादव के अनुसार घटना में मुकेश कुमार (28), जगदेव (24), सुमन (37), महावीर(25), तोष कुमार (32), अजय कुमार (29), कंचन कुमार (26), चांदसू (28), मान्सू (223), अरूण कुमार (235), जोगम मातून (25), मनोज कुमार (31), महावीर महतों (25), पंचम महतों (33), रामबालग (23), सालोपारी महतों (30), मनोरंजन (29), सूदन महतों (22), रामबालग माझी (36), जगदेव महतों (27) आदि समेत 35 लोग घायल हुए हैं। वहीं, पंचम महतो (33), कंचन कुमार(26), महावीर महतो (25), जगदेव महतो (27), रामबालग माझी (36), सूदन महतो (22), सालोपारी महतो (30), मनोरंजन (29) आदि समेत नौ लोगों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Bus पर सवार यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि हाईवे पर Bus तेज रफ्तार चल रही थी। Bus चालक को अचानक झपकी आ गई और Bus अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, हाईवे के किनारे लगे लोहे की रॉड को तोड़ Bus पलटते हुए नीचे सर्विस रोड के नाले में चली गई।

Prayagraj , SDM सोरांव सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि प्रवासी मजदूर निजी बस लेकर राजस्थान से बिहार जा रहे थे। Bus में बिहार और झारखंड प्रांत के मजदूर हैं। नाजुक हालत में रहे नौ मजदूरों को तेज बहादुर सप्रू अस्पताल भेजा गया है। शेष सभी 26 मजदूरों का सीएचसी कौड़िहार में इलाज चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1