Accident In UP

Bus Accident In Orai: यूपी के उरई में भीषण सड़क हादसा, बारात लेकर जा रही बस पलटी, 5 की मौत

Bus Accident In Orai: माधौगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात ढाई बजे के आसपास मध्य प्रदेश की सीमा से सटे महोई गांव के पास बारात की बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में बस के चालक, कंडेक्टर व 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, बाद में उनको मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ेला निवासी मलू पाल के दो पुत्रों पप्पू एवं सुनील पाल की शनिवार के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम धूता निवासी रामधनी पाल की बेटियों के साथ शादी थी। ऊमरी कस्बे में स्थित शिवशंकर गार्डन में शादी समारोह संपन्न हुआ।


शादी की रस्में पूरी होने के बाद करीब 60 बारातियों को बैठाकर बस वापस मढ़ेला गांव जा रही थी। इसी दौरान रात ढाई बजे के आसपास भिंड मार्ग पर ग्राम महोई के पास भिंड की तरफ से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर से बस दो हिस्सों में कट गई। छत का हिस्सा दस फिट दूर सड़क किनारे पलटा। घटना में बस के चालक कल्लू पुत्र रामबरन निवासी ग्राम अंतियन का पुरा थाना मिहौना जनपद भिंड, कंडेक्टर विकास निवासी ग्राम मेंहदा थाना रौन मध्य प्रदेश, बाराती रघुनंदन, कुलदीप व शिरोमणि निवासी ग्राम मढ़ेला की मौके पर ही मौत हो गई।

बृजेंद्र, विजय, लालता प्रसाद, वीर सिंह, शिवशंकर, सुंदर, निवासीगण ग्राम मढ़ेला थाना रेंढ़र एवं कल्लू निवासी लूरी जनपद भिंड मध्य प्रदेश, अशोक निवासी दबोह (मध्य प्रदेश ) शिव सिंह, महिपाल एवं कल्लू निवासीगण मढ़ेला गभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया बाद में उनको मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने घटनास्थल का निराक्षण किया। उनका कहना है कि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1