Karnataka Election 2023

Karnataka Election 2023: गले की फांस बना बजरंग दल पर बैन का वादा! खरगे को मिला 100 करोड़ का लीगल नोटिस

Congress Manifesto Row: कर्नाटक में सत्ता में आने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) पर बैन लगाने की बात करने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र (Manifesto) को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है. अब बजरंग दल (Bajrang Dal) की चंडीगढ़ इकाई ने इस मामले में कांग्रेस को मानहानि का नोटिस भेजा है. संगठन ने 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.
बजरंग दल चंडीगढ़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे गए नोटिस में कहा कि कांग्रेस ने बजरंग दल के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है. साथ ही इसकी तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से की है. विश्व हिंदू परिषद ने भी इस नोटिस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी को “विश्व स्तर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने” की कीमत चुकानी होगी.

खरगे ने लगाया ‘बजरंग बली’ का नारा

कर्नाटक में चुनाव को लेकर सियासी माहौल चरम पर है. अभी तक तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही जय बजरंग बली के नारे के साथ भाषण की शुरुआत और अंत कर रहे थे अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाने और लगवाने लगे हैं.

यह इसलिए बड़ी बात है, क्योंकि कर्नाटक चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए जारी घोषणापत्र में कांग्रेस ने जीतने के बाद बजरंग दल को बैन करने का वादा किया है. इसके बाद से कांग्रेस और बजरंग दल के बीच ठनी हुई है. बजरंग दल कांग्रेस का विरोध कर रहा है. खरगे ने अपने नारे में कहा था ‘जय बजरंग बली, तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1