ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से बात की। इस बातचीत के दौरान दोनो देशो के बीच व्यापार, रक्षा, सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को जारी रखने पर सहमती बनी, साथ ही आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गई।
आपको बता दें ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल कर भारी जीत दर्ज की है, और बोरिस जॉनसन एक बार फिर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों चुनाव जीतने के बाद जॉनसन को जीत के लिए बधाई दी थी।