Coronavirus New Cases increases in Britain

ब्रिटेन में सबसे ज्यादा Covid के मामले, WHO ने यूरोप को डेल्टा वैरिएंट के खतरे से किया आगाह

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं और कुछ महीनों से चल रही राहत के बाद अब चिंता बढ़ गई है। डब्ल्यूएचओ ने भी यूरोपीय देशों को Delta Variant के प्रति सावधान किया है। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 7540 नए मामले आए हैं। यह संख्या फरवरी के अंतिम सप्ताह के बाद सबसे ज्यादा है। यहां मरने वालों की संख्या एक लाख 27 हजार से ज्यादा हो गई है। कुल मरीजों की संख्या लगभग 45 लाख है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन यूरोप के निदेशक डा. हेंस क्लूज ने यूरोपीय देशों को Delta Variant को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस वैरिएंट की चपेट में यूरोप का अधिकांश क्षेत्र है और जरूरी नहीं कि इस वैरिएंट पर सभी वैक्सीन कारगर हो जाएं। WHO ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा करने के संबंध में भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हाल के हफ्तों में बेशक संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन यात्रा पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं है। आने वाले दिनों में सामाजिक समारोह, बड़ी आबादी की आवाजाही और त्योहारों को लेकर सचेत रहना होगा।

फ्रांस : कोरोना के मामले कम होने के कारण पाबंदियों में और ढील दे दी गई है। अब रेस्तरां पूरी क्षमता के साथ चलाए जा सकेंगे।

श्रीलंका : सरकार ने घोषणा की है कि वह 2022 के पहले सभी नागरिकों को टीके लगा देगा।

सिंगापुर : Corona के मामलों में कमी आने के बाद ढील दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए जापान में टीकाकरण तेज

जापान में अगले महीने होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए टीकाकरण की गति तेज कर दी गई है। शनिवार से यहां 65 साल से नीचे के लोगों के लिए टीका लगाने का काम वृहद स्तर पर शुरू किया जा रहा है। जापान ने फरवरी में स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गो में टीका लगाना शुरू कर दिया था। यहां टीकाकरण की गति अन्य औद्योगिक देशों की तुलना में धीमी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1