सदर थाना क्षेत्र के बडग़ाईं निवासी बलदेव साहू के मकान में शुक्रवार की रात तीन-तीन हत्याएं हो गईं, लेकिन मकान मालिक से लेकर आस-पड़ोस तक किसी को भनक तक नहीं लगी। मकान मालिक बलदेव साहू व मालकिन अनिता देवी के अनुसार ब्रजेश तेज साउंड में टीवी देखता था। शुक्रवार की रात भी तेज साउंड में टीवी चल रहा था। इसी बीच तीन हत्याएं हो गईं। यूं कहें तो तेज साउंड के बीच मृतकों की चीखें दब गई और यही कारण है कि पड़ोसियों को इसकी भनक भी नहीं लगी। तिहरे हत्याकांड की सूचना शनिवार की सुबह होते ही पूरे मुहल्ले में फैल गई। हत्या के आरोपी स्पेशल ब्रांच के पुलिस चालक ब्रजेश तिवारी को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पीसीआर-9 में पदस्थापित पुलिस अफसर की शिकायत पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। फिलवक्त पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज रिम्स में चल रहा है। ब्रजेश तिवारी ने पूछताछ में बताया कि वह शुक्रवार की शाम सात बजे डीएसपी मनीष टोप्पो को यह बोल कर निकला वह अपनी पत्नी को लाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा है। इसके बाद वह पत्नी को साथ लेकर रात करीब आठ बजे घर पहुंचा। इसके बाद झगड़ा होने पर उसने घटना को अंजाम दिया। लेकिन उसे हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है।
