Bomb Blast near mosque in banka

बांका में मस्जिद के पास बम विस्‍फोट, मदरसा भवन ध्वस्त, मौलवी की मौत

Bihar: बांका के एक मस्जिद के पास आज सुबह भयंकर बम विस्‍फोट हुआ है। इस घटना में मदरसा पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गया है। आधे दर्जन लोगों के जख्‍मी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बम विस्‍फोट में इमाम की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। घटना के सभी जख्‍मी को एक को गुप्‍त स्‍थान पर ले जाकर इलाज कराया जा रहा था। इसी दौरान मौलवी की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रैनिया जोगडीहा पंचायत के चांदन नदी से सटे नवटोलिया स्थित नूरी मस्जिद इस्लामपुर परिसर के पास Bomb Blast हुआ। विस्‍फोट इतना भयानक था कि मदरसा पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गया। मंगलवार की सुबह Bomb Blast होने से आस पास का इलाका थर्रा उठा। घटना में मदरसे का आधा भाग मलवे में तब्दील हो गया। घटना में मदरसे के मौलवी मु मोमिद सहित चार से पांच लोगों के जख्मी हो गए। बाद में मु मोहिद की मौत हो गई। सभी जख्मी ऑटो पर सवार होकर किसी गुप्त स्थान पर इलाज के बाद झारखंड चले गए। घटना के बाद स्थानीय घरों के पुरुष सदस्य भी भाग गए। जबकि महिलाएं कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहीं हैं। मौलवी झारखंड राज्य के गोड्डा का निवासी बताया जा रहा है।


बम इतना शक्तिशाली था कि मलवे का कई भाग सड़क के दूसरे किनारे जा गिरा। Corona काल के कारण मदरसे बंद रहने से एक भी बच्चे नहीं थे, नहीं तो बड़ी घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इधर, एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, अभियान एएसपी अयोध्या सिंह, थानाध्यक्ष शंभू यादव सहित अन्य पुलिस बलों ने घटना के बारे में पूछताछ की, लेकिन स्थानीय लोग कुछ भी बताने से परहेज किया। दोपहर बाद भागलपुर से एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। कुछ नमूने एकत्र किए। टीम ने बताया कि बम बहुत शक्तिशाली था।

किस कारण से Bomb Blast हुआ है। इसका पता किया जा रहा है। चर्चा है कि मदरसे अंदर से बंद था। इसी क्रम में जोरदार की आवाज हुई। शुरू में गैस सिलेंडर विस्फोट की अफवाह उड़ी। लेकिन बारुद के गंध व धुआं से बम विस्फोट की बात सामने आयी।


जानकारी मिली कि अंदर दर्जनों की संख्या में बम रखे थे। इस क्रम में गर्मी के कारण विस्फोट हो गया। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि बम बनाने के क्रम में विस्फोट हुआ होगा। वैसे, एफएसएल की टीम वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। जांच के बाद सही कारणों का पता चल सकता है।

मजलिशपुर से अदावत के कारण बम व हथियार रखने की चर्चा

नवटोलिया व मजलिशपुर के बीच कई बार खूनी संघर्ष की घटना घटी है। इस कारण नवटोलिया के लोगों द्वारा मदरसे में बम व हथियार रखने की चर्चा है। वैसे, पुलिस के समक्ष मलवे को जेसीबी से हटाया जा रहा है। अभी तक कोई हथियार नहीं मिले हैं।


DIG सुजीत कुमार के निर्देश पर बांका SP घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। फॉरेंसिक जांच दल भी वहां भेजा गया है ताकि विस्फोट के कारणों और विस्फोटक के प्रकार का पता लगाया जा सके। DIG ने बताया कि विस्फोट में घायल कोई भी व्यक्ति का अभी पता नहीं चल पाया है। SP को घायलों का पता लगाने का भी निर्देश दिया गया है।


मस्जिद के आगे बने मरदसे में Bomb Blast मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। इसमें दो जख्मी की सूचना मिली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। साथ ही मौलवी के चरित्र की जांच की जा रही है। विस्फोट किस उद्देश्य से की गयी है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
बांका के रैनिया-जोगडीहा पंचायत के नवटोलिया मस्जिद के सामने बने मदरसे में हुए बम धमाका में दो गावों के अपराधियों के बीच चल रहे गैंगवार का नतीजा माना जा रहा है।

ऐसी चर्चा है नवटोलिया गांव के सक्रिय अपराधी गिरोह के बदमाशों ने मजलिसपुर के बदमाशों से मुकाबले के लिए बम तैयार कर मदरसे में छिपा रखा था। मदरसा Corona काल मे खाली था, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाते हुए वहां बम तैयार कर छिपा रखा था। पास के मजलिसपुर गांव के बदमाशों से नवटोलिया गांव के बदमाशों से हिंसक झड़प होता रहा है। हाल में मजलिसपुर गांव के पुल्लु यादव उर्फ बुल्ला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में नवटोलिया गांव के बदमाशों को नामजद किया गया है। पुल्लु कि हत्या काढ़ा बांध के समीप गोली मार कर दी गई थी। कहा जा रहा है उस घटना कद बाद से ही मजलिसपुर गांव में सक्रिय बदमाश नवटोलिया, चमरैली आदि इलाके में घात लगाए रहते हैं। बताया जा रहा है मजलिसपुर के बदमाशों के रुख को देखते हुए नवटोलिया के बदमाशों ने भी तैयारी कर रखी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1