Black Fungus Outbreak news

देश के कई राज्यों में बढ़ा ब्लैक फंगस का प्रकोप,जानिए क्या है ब्लैक फंगस

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा व पंजाब में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) का खतरा बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में रायपुर के चार अस्पतालों में 30 से अधिक मरीज मिले हैं। वहीं, रामकृष्ण अस्पताल में कोरोना के बाद Black Fungus की वजह से रायपुर निवासी 40 वर्षीया एक महिला के आंख की रोशनी चली गई। मध्य प्रदेश के इंदौर में अब तक 4 और नरसिंहपुर में 1 मरीज की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ में अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले संक्रमित महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में Black Fungus की पहचान की गई। इस बीच महिला की एक आंख की रोशनी चली गई है।

उधर, राज्य में Black Fungus के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है। औषधि विभाग द्वारा जिला स्तर पर बीमारी में कारगर दवा पोसाकोनाजोल, एम्प्रोटेरेसिन-बी को आवश्यक दवाओं की श्रेणी में रखा गया है। इन दवाओं का पहले ज्यादा उपयोग नहीं होने की वजह से थोक दवा बाजार में यह न के बराबर उपलब्ध है। रायपुर दवा विक्रेता संघ के मुताबिक थोक दवा बाजार में पोसाकोनाजोल का स्टाक शून्य और एम्प्रोटेरेसिन-बी इंजेक्शन के 100 वायल उपलब्ध थे। जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनय कृपलानी ने बताया कि पोसाकोनाजोल, एम्प्रोटेरेसिन-बी की मांग काफी कम होती थी, इसलिए बाजार में न के बराबर उपलब्ध है।
मप्र में कई लोगों की आंख भी निकालनी पड़ी

मध्य प्रदेश के इंदौर में 4 व नरसिंहपुर में एक मरीज की मौत इस बीमारी से होने की पुष्टि हुई है। नरसिंहपुर जिले में अब तक 5 मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। एक मरीज की आंख निकालनी पड़ी। उसका आपरेशन जबलपुर में हुआ, जबकि एक मरीज की 10 मई को मौत हो चुकी है। सिवनी में भी एक मरीज मिला है। बुधवार को राज्य सरकार ने भी 50 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि की थी। ब्लैक फंगल संक्रमण के मरीजों की संख्या यकायक बढ़ने से डॉक्टर भी हैरान हैं। इंदौर के बॉम्बे अस्पताल के न्यूरो फिजिशियन डा.आलोक मांदलिया के मुताबिक एक माह में हमारे अस्पताल में इस संक्रमण के 75 से 80 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 20 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई और अभी 50 का इलाज जारी है। संक्रमण अधिक होने के कारण चार लोगों की आंखें निकालनी पड़ी, वहीं चार लोगों की मौत भी हो चुकी है।
हरियाणा में मई में मिले 30 मरीज

हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर में Black Fungus कहर बरपा रहा है। पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस रोहतक में सितंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक आठ महीने में जहां इस बीमारी के 21 केस आए थे, लेकिन मई माह में ही 6 नए मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी मरीजों का आपरेशन होना है। एक गंभीर मरीज की मौत हो गई है। इसके अलावा गुरुग्राम में 14, फरीदाबाद में 6,करनाल में 2 और फतेहाबाद तथा झज्जर में एक-एक केस मिले हैं।
पंजाब- लुधियाना में चपेट में आए 20 मरीज

पंजाब के लुधियाना में 20 से अधिक लोग Black Fungus की चपेट में आ चुके हैं और उनका डीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे अधिकतर मरीजों की उम्र 40 से 65 वर्ष के बीच है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1