झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नजर पिछड़े वोटरों पर

झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी की नजर पिछड़े वोटरों पर है। राज्य में आठ विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति की हैं। इनमें से लातेहार, चतरा, सिमरिया, छतरपुर, जुगसलाई, कांके, देवघर, जमुआ, चंदनकियारी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। झारखंड में इस बार 2.26 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

झारखंड में कुल वोटरों की संख्या में से 12.6 फीसदी अनुसूचित जाति, 14 फीसदी मुस्लिम और 4.5 फीसदी ईसाई हैं. 27 फीसदी आदिवासी मतदाता हैं। ये वैसे मतदाता हैं, जो अलग-अलग कारणों से बीजेपी से बेहद नाराज हैं। आदिवासियों में सरना आदिवासी यानी गैर ईसाई आदिवासियों की संख्या ज्यादा है। बीजेपी इनके बीच पैठ बनाना चाह रही है। सोंची समझी रणनीति के तहत नंद किशोर यादव को बनाया गया सह प्रभारी।

बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव प्रभारी के रूप में बिहार के मंत्री नंद किशोर यादव को जवाबदेही सौंपी गयी है। इसके अलावा बीजेपी में बरही के विधायक मनोज यादव के शामिल होने से कोडरमा, गिरिडीह, चतरा सीटों पर यादव वोटरों को भी बीजेपी समेटने में लगी है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में अन्नपूर्णा यादव को बीजेपी का टिकट देकर, एक नया गेम प्लान दिया था। अब बीजेपी पिछड़ों को पटाने में लगी है, ताकि चुनाव में एकपक्षीय मत पार्टी के खाते में आ सके। बीजेपी के नेताओं की तरफ से दूसरे दलों के अंतर्कलह पर भी नजर है।

इसमें संतुलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन संतुलन इस बात से है कि बीजेपी में भी कलह कम नहीं है। दूसरी बात यह कि सत्ता विरोधी मतदाता चुनाव चर्चाओं से दूर जरूर हैं। लेकिन वोट खराब न होने पाए, इस बात को लेकर सतर्क भी है।

शहरी मतदाताओं पर ज्यादा ध्यान नहीं
पार्टी के शीर्ष नेताओं का मानना है कि बीजेपी के खाते में शहरी मतदाता पहले से ही हैं। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के बिखराव का फायदा उठाना चाह रही है। बीजेपी ने इसी फारमुले पर बरही, कोडरमा, सिल्ली, तमाड़, गोमिया, बेरमो, मांडू, बरकट्ठा, जमुआ जैसी सीटों पर अपना फोकस केंद्रीत कर रखा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1