आज भाजपा करेगी प्रदर्शन, केजरीवाल के आवास के सामने

बीते वर्ष जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपित कन्हैया कुमार व अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं देने के विरोध में भाजपा ने सड़क पर उतरने का संकल्प लिए है। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के टुकड़े करने के नारे लगाने वालों का समर्थन कर रहे हैं, जिससे लोगों में उन्हें लेकर आक्रोश है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है जांच करना और अदालत का काम है सजा देना, लेकिन दिल्ली सरकार इन दोनों के काम में पिछले नौ माह से रोड़ा अटका रही है, क्योंकि वह नहीं चाहती है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। मुख्यमंत्री खुद को संविधान, अदालत और पुलिस से ऊपर समझते हैं, इसलिए वह आरोपितों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। उन्हें यह जवाब देना होगा कि वह देशद्रोहियों के साथ हैं, या दिल्ली के लोगों के साथ। उन्होंने यह भी कहा कि जेएनयू के छात्र समझदार हैं और वे किसी के बहकावे में नहीं आएंगे।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में जब टुकड़े-टुकड़े गैंग का मामला उठाया था, तब उन्हें मार्शल बुलाकर बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस मामले में न तो कोई चर्चा करना चाहते हैं और न ही विपक्ष के आरोपों का जवाब देना उचित समझते हैं। वह सिर्फ टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करना चाहते हैं। मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं देकर मुख्यमंत्री कानून को अपना काम करने से रोक रहे हैं। इस मौके पर मौजूद भाजपा के नेताओं ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर आम आदमी पार्टी की सरकार का विरोध किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1