महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉफ्रेंस की। सीएम फडणवीस ने कहा- बीजेपी और शिवसेना हिंदुत्व के धागे से जुड़े हैं। सीट बंटवारे पर लोकसभा चुनाव के दौरान ही फैसला हो चुका था। महाराष्ट्र में इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना, रिपाई, रसपा, शिवसंग्राम और रायत क्रांति पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है।
इस प्रेस कॉफ्रेंस में आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदित्य पहली बार चुनावी रण में है। वे अधिक से अधिक वोटों से चुनाव जीते। अगले 5 सालों में हम मिलकर महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अब ये साफ हो गया है कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी 288 सीटों में से 150 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
आदित्य ठाकरे की बड़ी जीत होगी- मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र के चुनावी इतिहास में शायद यह पहली बार है जब उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद सीट बंटवारे का ऐलान किया गया हो। सीएम ने कहा- मुझे भरोसा है कि आदित्य ठाकरे सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगे। आने वाले दिनों में हम बागी प्रत्याशियों से कहेंगे कि वह अपना नामांकन वापस ले लें। अगर वह नाम वापस नहीं लेंगे तो फिर उन्हें हमारे गठबंधन में कोई पोजिशन नहीं मिलेगी। उद्वव ठाकरे ने आदित्य ठाकरे के लिए सीएम पद की मांग पर कहा कि राजनीति में पहले कदम का मतलब यह नहीं है कि आप मुख्यमंत्री बन जाए। वह अभी-अभी राजनीति में आए हैं। यह अभी उनकी शुरुआत है।
