झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Election) के लिए भाजपा (BJP) ने अपने 15 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। राजधानी नई दिल्ली(New Delhi) में भाजपा की तीसरी सूची में 15 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। भाजपा के मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

बता दें इससे पहले भाजपा ने 53 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, तो अब तक कुल 68 उम्मीदवारों का एलान भाजपा की तरफ से हो चुका है। 15 उम्मीदवारों की नयी लिस्ट जारी होते ही सबको इस बात का एहसास हो गया कि भाजपा ने इस बार के चुनावी रण में अकेले उतरने का मन बना लिया है। जारी की गई सूची के मुताबिक बोकारो से विरंची नारायण को फिर से टिकट मिला है। जबकि कियारी से मंत्री अमर बाउरी चंदन पार्टी के उम्मीदवार बनाए गये हैं।
