बिहार का रण: बीजेपी का नया नारा, ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री व पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नारा देते हुए रविवार को दावा किया कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है। भूपेंद्र यादव ने बिहार BJP प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक के आज अंतिम दिन अपने संबोधन में भूपेंद्र ने बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नया नारा देते हुए कहा, ‘‘पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर स्पष्ट हो चुका है कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में राजग को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि NDA तीन-चौथाई से अधिक सीटें जीतेगा।” उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लिए ‘सेवा ही संगठन’ है. हमारे संगठन का उद्देश्य ही सेवा है। हमारे कार्यकर्ता चुनौतियों से मुंह मोड़कर भागते नहीं, बल्कि जनता के साथ और जनता के बीच खड़े होते हैं। जो राजनीतिक लोग बेबुनियाद आलोचना करते फिर रहे हैं, जब जनता के बीच खड़ा होने की जरूरत थी तब वे कहां थे?” भूपेंद्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें न केवल BJP की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि उनपर अपने सहयोगियों (JDU और LJP) की भी जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है।

बिहार में NDA में BJP के अलावा CM नीतीश कुमार की पार्टी JDU और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी LJP शामिल है। अगले सितंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है। भूपेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम सहित अन्य मानदंडों का पालन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को प्रभावी, मजबूत और सकारात्मक तरीके से अवगत करायें।

बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन आयोजित दो दिवसीय बैठक को पहले दिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, महाराष्ट्र के पूर्व CM एवं पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने तथा दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया।

RJD नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के ‘वर्चुअल माध्यम’ के इस्तेमाल का विरोध करने के लिए उनपर निशाना साधते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव जी, ट्विटर और फेसबुक भी वर्चुअल माध्यम हैं। यदि आप वर्चुअल माध्यम का उपयोग करने का विरोध कर रहे हैं तो आप इन सोशल मीडिया (प्लेटफार्मों) का उपयोग क्यों कर रहे हैं। आपके कार्य आपके शब्दों से मेल खाने चाहिए। पहले इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को छोड़ दें और फिर आप अपनी लालटेन को रोशन करने के लिए स्वतंत्र हैं जिसकी राज्य को आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह बिजली की आपूर्ति से रोशन है।”

उन्होंने RJD पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बिहार में 15 साल में स्वास्थ्य बजट काफी बढ़ोतरी हुई है, जबकि परिवार (लालू परिवार) ने अपनी संपति बढ़ायी। राजद शासन में बिहार का स्वास्थ्य बजट 278 करोड़ रुपये था, जो अब लगभग 10 हजार करोड़ रुपये है। NDA शासन में बिहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 398 थे, जो अब लगभग 1500 हैं। RJD शासन में बिहार में महिला स्वास्थ्य सहयोगी 479 थीं, जिनकी संख्या अब 20000 से ज्यादा हैं।”

भूपेंद्र ने कहा, ‘‘2005 में राज्य की साक्षरता दर 40% से कम थी जो अब 60% से अधिक हो गयी है।” उन्होंने कहा, ‘‘हम कहते हैं, बिहार बढ़े, राजद कहती हैं केवल अपना ‘परिवार’ बढ़े। हम कहते हैं बिहार सुरक्षित, RJD कहती है ‘परिवार’ पल्लवित-पुष्पित। हम कहते हैं खत्म हो भ्रष्टचार, RJD कहती है, भ्रष्टाचार हमारा अधिकार। हम कहते हैं ‘आत्मनिर्भर बिहार’ RJD कहती है, केवल अपना ‘परिवार’।”

BJP के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अगर हमें राज्य में विकास की यात्रा को आगे बढ़ाना है, तो यह हमारी (कार्यकर्ताओं की) जिम्मेदारी है कि इस राजग को नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे ले जाएं।” बिहार BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्रिगण नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय सहित बिहार BJP के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1