Attack On BJP leader

बंगाल में भाजपा नेता की गाड़ी रोककर बम व गोलियों से हमला

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार देर शाम को कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बासंती हाइवे BJP पर नेता बाबू मास्टर की गाड़ी रोककर उन पर बम व गोलियों से हमला किया गया। घटना में BJP नेता सहित उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रक्त रंजित अवस्था में दोनों को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर 10 से 12 की संख्या में थे। बताया गया कि उत्तर 24 परगना के मीनाखां इलाके में प्रभावशाली नेता बाबू मास्टर पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए थे। इधर, BJP ने इस घटना के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि तृणमूल ने आरोपों को खारिज कर दिया है।


घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार शाम को BJP नेता बसीरहाट में पार्टी की सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेने के बाद कोलकाता लौट रहे थे। रास्ते में मीनाखां थाना अंतर्गत बासंती हाईवे पर एक ब्रेकर के पास जैसे ही उनका वाहन धीरे हुआ, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने बम व गोलियों से हमला बोल दिया और सभी फरार हो गए। हालांकि उनको गोली नहीं लगी लेकिन बम लगने से बाबू मास्टर व उनका चालक बुरी तरह घायल है। वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

दोनों को तुरंत कोलकाता ले जाया गया, जहां उनकी हालत आशंकाजनक बनी हुई है। वाहन में 2 और लोग सवार थे, वे सुरक्षित हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। इधर, जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि BJP नेता पर बदमाशों ने हमला किया है। घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। बंगाल में इससे पहले भी कई बार BJPऔर TMC के बीच झड़प हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1