बीजेपी का संकल्प पत्र जारी,गरीब-आदिवासी, किसान और गांव रोजगार पर जोर

बीजेपी के घोषणापत्र का विमोचन करते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री रघुवर दास, लक्ष्मण गिलुवा, अर्जुन मुंडा, राम विचार नेताम, ओम माथुर। बीजेपी ने इस संकल्‍प पत्र में महिला सशक्‍तीकरण पर खास ध्यान रखा है। इसके साथ ही सुलभ, सस्‍ती और गुणवत्‍तापूर्ण कृषि उत्‍पादों की भी चिंता की गई है। अंत्‍योदय की फिक्र की बात की गई है। संकल्‍प पत्र में बीजेपी ने सत्‍ता में वापसी के बाद अगले पांच साल की सरकार में किए जाने वाले विकास कार्यों को समाहित किया है। संकल्‍प पत्र में उन एजेंडो को शामिल किया गया है, जिस पर आगे की सरकार काम करेगी।

गरीबी मिटाना, 70 नए मॉडल स्‍कूलों की स्‍थापना, राष्‍ट्रीय जनजाति संस्‍थान की स्‍थापना, आदिवासी समुदाय को समृद्ध बनाना और किसान कल्‍याण को भी बीजेपी ने अपने संकल्‍प पत्र में शामिल किया है। रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी पूरा जोर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने अपने सरकार की उपलब्ध्यिों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने संकल्प किया था कि राज्य से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे।

हमारी सरकार ने बालिकाओं का जीवन सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना शुरू की।रघुवर दास ने कहा कि हमने वादा किया था कि अचल संपत्ति की रजिस्ट्री में महिलाओं को विशेष छूट दी जाएगी। हमने यह कर दिखाया और 50 लाख रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम एक रुपये में हो रही है।

सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार, किसानों के सम्यक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डबल इंजन की सरकार के कारण जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6 हजार रुपये और हमारी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पांच एकड़ तक 25 हजार रुपये सरकार दे रही है। हमारी सरकार का संकल्प था कि आदिवासी युवक-युवतियों के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1