यूपी में BJP सरकार के 3 साल पूरे, CM ने गिनाई उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश में भारतीय जानता पार्टी की योगी सरकार ने 18 मार्च को अपने कार्यकाल के 3 साल पूरे कर लिये हैं। इस अवसर पर CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया। लखनऊ में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनौतियों और संभावनाओं के महासमर में संकल्पों और सिद्धांतों की नाव से यात्रा करते हुए आज उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में कानून व्यवस्था बहाल की है, विकास कार्यों की गति को बढ़ाया और लोकतांत्रिक मूल्यों में आम लोगों के विश्वास को मजबूत किया है।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बैठक के बाद कहा था कि BJP सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर पार्टी सप्ताह भर बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी और योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेगी। योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क, ग्राम चौपाल, आरोग्य मेला सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

CM ने प्रधानमंत्री का विशेष रूप से धन्यवाद किया, वह अपनी पूरी टीम को बधाई दी कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि प्रदेश सुशासन विकास के एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में प्रयागराज कुंभ में 24 करोड़ 56 लाख श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता बनाकर स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का जो मानक प्रस्तुत किया, वह अपने आप में दुनिया के लिए यूनिक ईवेंट बन गया। वाराणसी में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन ने नए मानक स्थापित किए। प्रदेश में लोकसभा चुनाव एक लाख 63 हजार बूथों पर बिना किसी हिंसा के सम्पन्न होना एक बड़ी उपलब्धि रही। योगी ने कहा कि 68 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस का आयोजन की शुरूआत रही हो या फिर एक जिला एक उत्पाद योजना और यूपी इन्वेस्टर्स समिट, निवेश की संभावना को बढ़ाने की योजना, हर जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों को फोर लेन से जोड़ने, प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के प्रयास, इन सभी दिशाओं में हमने कार्य किये हैं।

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ 2 से 3 एयरपोर्ट चल रहे थे, जबकि आज 7 एयरपोर्ट संचालित हैं। 11 नए एयरपोर्ट में कार्य चल रहा है। प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट को दुनियां की सौ सर्वश्रेष्ट परियोजनाओं में शामिल कराने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि ये विकास कार्य इस बात के प्रमाण है कि सोच बदली है। हमने जनविश्वास की बहाली की है। इसके कारण हम प्रदेश को विकास और विश्वास के एक नए दौर में ले जाने में सफलता प्रात की है।

योगी ने कहा कि मंत्री अपने जिलों में जाकर मीडिया के जरिए जनता को बताएं कि SP सरकार के समय हुई ओलावृष्टि का मुआवजा डेढ़ साल बाद भी पीड़ित किसानों को नहीं मिला था। वहीं, भाजपा सरकार में 5 मार्च को हुई ओलावृष्टि का मुआवजा वितरित हो गया है। 12-13 मार्च को हुई ओलावृष्टि के मुआवजे का वितरण शुरू हो गया है। उन्होंने मंत्रियों को जिलों में जाकर ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा करने, किसानों से बातचीत करने और बकाया मुआवजा वितरित कराने के निर्देश दिए।

CM ने कहा कि मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नजर रखें। कहीं भी संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलने पर तुरंत जांच और उपचार की व्यवस्था कराएं। अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कराएं। कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। होर्डिंग्स व बैनर लगवाएं।

वासंती नवरात्र में मंदिरों और सामाजिक स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे, ऐसे में वहां भी बीमारी से बचाव के उपाय सुनिश्चित किए जाएं। आरोग्य मेलों में भी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने डॉक्टर्स की तैनाती, पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

CM ने कहा कि सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में 448 बेड और जिला चिकित्सालयों में 820 बेड आइसोलेशन वार्ड के रूप में रिजर्व रखे गए हैं। उन्होंने नेपाल की सीमा से लगे जिलों में प्रत्येक चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने, NCR क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने और भीड़-भाड़ वाले आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1