बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनने के बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच BJP के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने रविवार को विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है। BJP के बिहार प्रभारी ने कहा था कि RJD के नेता लगातार नासमझी की बात कर रहे हैं। उनके यहां काफी संख्या में लोग परिवारवाद से मुक्ति चाहते हैं। खरमास (Kharmas) तक हम चुप हैं। खरमास के बाद वो (RJD) सिर्फ अपनी पार्टी बचा लें, बाकी सब ठीक है। यादव के इस बयान का JDU के दिग्गज नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने भी समर्थन किया है।
JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि भूपेन्द्र यादव बिहार BJP के प्रभारी हैं और वह पार्टी के आशावान नेता हैं। उनका होम वर्क पक्का रहता है। साथ ही कहा कि RJD और कांग्रेस सत्ता के बगैर नहीं रह सकते, एकदम जैसे जल के बगैर मछली नहीं रह सकती। त्यागी ने कहा कि मैं भूपेन्द्र यादव के आकलन, विश्लेषण और आशाओं से सहमत हूं।
रविवार को भूपेंद्र यादव BJP के पटना महानगर कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे थे। यहां अपने संबोधन में उन्होंने RJD पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि RJD की तरफ से पिछले कुछ दिनों से लगातार NDA गठबंधन में टूट और विधायकों को RJD में लाने को लेकर बयानबाजी जारी है। उन्होंने खरमास के बाद RJD को अपनी पार्टी बचाने की चुनौती दे डाली।
बता दें कि पिछले दिनों RIMS में भर्ती RJD सुप्रीमो लालू यादव ने भी ट्वीट कर के JDU के विधायकों को तोड़ने और NDA में टूट की बात कही थी। इसके बाद उनकी पार्टी की तरफ से लगातार ऐसे बयान आ रहे थे। इसी पर शनिवार को BJP के बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने तगड़ा पलटवार किया है।

