हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Election 2019) के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होना है, लेकिन अभी से राजनीतिक पार्टियों के बीच तनातनी शुरू हो गई है। नूंह में भाजपा (Bharatiya Janata Party) और जजपा (Jannayak Janata Party)कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े के बाद मामला बिगड़ता देख केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जेजेपी कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़ने के बाद पूरा विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद नूंह-अलवर रोड पर BJP-जेजेपी के कार्यकर्ता आपस में बुरी तरह भिड़ गए और पथराव शुरु हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं मामला बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस और सीआइएसएफ (CISF) ने मोर्चा संभाल लिया है।

दोनों ओर से हुए पथराव में 2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गुरुग्राम और अन्य जिलों के लिए जा रही सार्वजनिक वाहनों में भी तोड़फोड़ की खबर है। यह भी बताया जा रहा है कि इस तोड़फोड़ में कई लोग घायल हुए हैं।
