नालंदा में गिरियक थाना क्षेत्र में घोराही गांव स्थित एनएच 31 पर बुधवार को एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ-रांची एनएच पर ऑटो सवारी लेकर आ रहा था। इस दौरान दूसरी ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ऑटो को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो मुख्य सड़क से काफी दूर जा कर गिरी। हादसे की तेज आवाज सुनते ही स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान नवादा जिला के कुटरी गांव निवासी पूनम देवी व यूपी के एटा निवासी नंद किशोर के रूप में हुई है। वहीं अभी 4 मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में दौलती देवी, सुनीता देवी व सुधांशु कुमार हैं।
