आज बिहार में आंधी-पानी के साथ बारिश की आशंका

बिहार के कई जिलों में गुरुवार को आंधी- तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसको लेकर Weather Forecast ने अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पटना में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले करीब 3 हफ्ते दिन का तापमान औसतन 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे नीचे ही दर्ज किया गया था।


बिहार के ज्यादातर हिस्सों में Weather अच्छा होने के आसार हैं। वही कुछ जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान की आशंका है। वे जिले हैं सुपौल, अररिया, मधेपुरा , किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, शामिल हैं। सिर्फ़ गुरुवार को जहां बारिश और आंधी तूफ़ान के आसार हैं उनमें कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगडिया, जमुई जिला का कुछ हिस्सा शामिल है।


जिन जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं उनमें बक्सर, भोजपुर ,रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया, नालंदा, बेगूसराय , नवादा, लखीसराय , कटिहार के साथ पटना शामिल है। लेकिन आस पास के ज़िलों में Weather के तापमान गिरने से पूरे बिहार का पारा जरुर कम होगा।

बुधवार को दिन में एक-दो बार Weather में बदलाव भी दिखा। कहीं-कहीं हल्के बादल आये तेज हवा चली। लेकिन फिर बादल छंट गए और उमस रही। पुरवैया हवा नहीं चलने से रात को भी ज्यादा गर्मी महसूस की गई।


मई का महीना लगभग आधा गुजर चुका है और Weather का मिजाज भी थोड़ा अलग-सा दिख रहा है। कहा जा रहा है कि हर साल की तुलना में इस साल अबतक तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली है। देश के कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है। Weather विभाग की मानें तो इस साल गर्मी भी असामान्य रहने वाली है। वहीं 16 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की संभावना बन रही है जिसका असर बिहार सहित अन्य राज्यों में दिखेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1