दिल्ली के बाद अब बिहार विधानसभा पर सब के नजरे टिकी हैं सभी दल अभी से अपनी स्थिती को मजबूत करने में लगे हैं पोस्टर वॉर के जरिए RJD और JDU के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अब आरजेडी आने वाले 23 फरवरी को पूरे राज्य में बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करने जा रही है। जिसकी तैयारी भी पूरी की जा चुकी है। RJD की बेरोजगारी हटाओ यात्रा का नेतृत्व तेजस्व यादव करेंगे।
RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अनुसार आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है और नौजवानों के मुद्दे को लेकर ही पार्टी आगे बढ़ रही है जिसके तहत RJD बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू कर रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि देश के सामने किसानों और युवाओं की समस्या सबसे बड़ी है। लिहाजा अब बिहार में विधानसभा चुनाव होने तक यात्रा का सिलसिला जारी रहेगा।

