अफसर सुनते ही नहीं, जनता की सेवा कैसे करूं, मंत्री ने की इस्तीफे की पेशकश-क्या तेजस्वी की भविष्यवाणी हो रही सच?

बिहार में विकास के दावे करने वाली नीतीश सरकार में नौकरशाहों की पोल उन्हीं के मंत्री ने उजागर कर दी है. बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. सहनी राज्य में नौकरशाही से काफी नाराज और परेशान हैं, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही है. मदन सहनी के इस्तीफे की पेशकश के बाद राजद ने बड़ा दावा किया है. राजद प्रवक्ता अरुण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव की भविष्यवाणी सच हो रही है.

राजद प्रवक्ता अरुण कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘नीतीश सरकार में मंत्री मदन सहनी कह रहे हैं कि उनका अधिकारी क्या चपरासी भी नहीं सुनता इसलिए मैं मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूँ.’ कुमार ने आगे लिखा, ‘नीतीश-BJP सरकार अपने ही कुकर्मों से घिर गई है, इसलिए नीतीश सरकार का गिरना तय है!’ इस ट्वीट में राजद प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव का कोट लगाया है.

मदन सहनी ने विभाग के अपर मुख्य सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि घर और गाड़ी लेकर क्या करूंगा जब जनता की सेवा ही नहीं कर पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि जब अधिकारी मेरी बात ही नहीं सुनेंगे तो मैं जनता की सेवा कैसे करूंगा. अगर जनता का काम नहीं कर सकता तो मंत्री बने रहने का कोई मतलब नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1