गैंगवार में मारा गया दियारा का आतंक

कोरोना संक्रमण के दौरान Lockdown में लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है, लेकिन कुख्‍यातों की अवाजाही व उनके गैंगवार रुकने का नाम नहीं ले रहे। पूर्वी व उत्‍तरी बिहार के एक बड़े भूभाग के आतंक कुख्‍यात रामानंद यादव व उसके भतीजे की गैंगवार में हत्‍या की गयी है। रामानंद की अदावत नक्‍सलियों सहित कई अपराधी गिरोहों से थी। वह STF के भी निशाने पर था। बुधवार की शाम में नक्‍सलियों ने उसे पुलिस वर्दी में घेर कर मार डाला।

बुधवार अपराह्न में सहरसा-खगड़िया सीमा पर स्थित चिरैया हाट के बेलाही कलवारा गांव में काली मंदिर के समीप गैंगवार में कोसी का आतंक कहा जाने वाला रामानंद यादव अपने भतीजे व एक नजदीकी सहयोगी के साथ मारा गया। दोनों पक्षों की ओर से हुई जबरदस्‍त गोलीबारी में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है। जानकारी के मुताबिक रामानंद यादव के बहनोई शीतल यादव का निधन हो गया था। उसके दाह-संस्कार में भाग लेने वह अपने गिरोह के साथ पहले कोसी दियारा इलाके में धनौजा पहुंचा, फिर वहां से कठडुमर गया। बुधवार की सुबह वह बेलाही के लिए निकला। रास्‍ते में बुधवार की शाम उसकी हत्‍या कर दी गई।

रामानंद यादव की नक्‍सलियों से पुरानी अदावत रही है। उसके आने की सूचना नक्‍सलियों को मिल चुकी थी। सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह से ही पुलिस वर्दी में कुछ नक्सली उसके गिरोह की रेकी कर रहे थे। शाम के वक्‍त जब वह साथियों के साथ घर जा रहा था, तब नक्सियों ने अचानक हमला कर दिया। रामानंद यादव गिरोह ने जवाब दिया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी।

रामानंद यादव के खिलाफ सहरसा, खगडि़या, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर सहित कई अन्‍य जिलों में हत्या, अपहरण व लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। कोसी के दियारा इलाके में उसकी समानांतर सरकार चलती थी। दियारा पर वर्चस्‍व को लेकर उसकी कई अन्‍य गिरोहों से अदावत रही। वह नक्‍सलियों के निशाने पर भी रहा। विभिन्‍न आपराधिक मामलों में एसटीएफ को भी उसकी तलाश थी। एक महीने पहले भी एसटीएफ से मुठभेड़ में वह बच निकला था।

इसके पहले 2007 में कुख्यात रामानंद यादव का सिमरी बख्तियारपुर में पूर्व एसडीपीओ सत्यनारायण प्रसाद से चिरैया ओपी क्षेत्र के सोनबरसा मुसहरी में आमने-सामने की मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक सिपाही को भी गोली लगी थी। रामानंद यादव ने सरेंडर कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद वह सहरसा जेल में कई महीनों तक बंद रहा था।

रामानंद यादव के राजनीतिक संपर्क भी रहे। उसका बेटा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से 2015 में जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ चुका है। बहरहाल, रामानंद यादव की मौत के बाद पुलिस ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन कोसी के दियारा में वर्चस्‍व की नई जंग के शुरू होने की आशंका भी गहरा गई है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए सहरसा व खगड़िया की पुलिस सतर्क है। खास कर दियारा इलाके की निगरानी की जा रही है। हालांकि, यह सवाल तो खड़ा है ही कि जब लॉकडाउन में लोगों का घरों से निकलना बंद है, तब नक्‍सली और अपराधी गिराेह कैसे घूमते हैं, गैंगवार जैसे बड़े अपराध करते हैं और गायब हो जाते हैं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1