Rabri Devi

Bihar Chunav: तेजस्वी की जान को खतरा, राबड़ी देवी का बड़ा आरोप, चार बार हो चुकी है हत्या की साजिश

Bihar Chunav: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की हत्या की पहले भी चार बार कोशिश की जा चुकी है. राबड़ी देवी ने सरकार से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
बिहार विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राबड़ी देवी अपने दल के सभी विधान पार्षदों के साथ बाहर निकलीं और मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर जमकर हमला बोला.

नीतीश पर तंज
राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “नीतीश जब से पैदा हुए हैं, तब से ही दुनिया बनी है क्या? क्या सब कुछ उन्हीं के आने के बाद हुआ?” उन्होंने कहा कि सरकार के लोग सदन में मर्यादा भूलकर गाली-गलौज कर रहे हैं.
बीजेपी को लोग गाली दे रहे
राबड़ी ने सम्राट चौधरी पर भी तीखा हमला किया और कहा, ” हम गाली देने वाले लोग नहीं हैं, लेकिन बीजेपी के लोग सदन में परिवार को गाली दे रहे हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेता जानबूझकर सदन का माहौल खराब कर रहे हैं और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
तेजस्वी को कोई खतरा नहीं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राबड़ी देवी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव की जान को खतरा बताया था. दिलीप जायसवाल ने कहा, “तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं और उन्हें किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.”उन्होंने आगे कहा कि अगर फिर भी किसी को सुरक्षा को लेकर कोई चिंता है, तो सरकार उस पर विचार करेगी. दिलीप जायसवाल ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि उन्हें एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने के बजाय बिहार के विकास पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “सभी को मिलकर विकास की बात करनी चाहिए. आपसी कटुता छोड़कर एक साथ आगे बढ़ना चाहिए. पक्ष और विपक्ष में फर्क सिर्फ विचारधारा और मुद्दों का होता है, न कि आपसी दुश्मनी का.”
संविधान विरोधी साजिश
24 जुलाई को बिहार विधानसभा में एसआईआर (Special Summary Revision) यानी मतदाता सूची संशोधन को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त विरोध जताया. तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि इससे गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के वोटर सूची से बाहर कर दिए जाएंगे. इसे “संविधान विरोधी साजिश” बताया गया.
विधासभा में बवाल
तेजस्वी यादव ने तेजस्वी यादव ने विधानसभा में बोलते हुए सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो हम चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते हैं. अभी सारे विकल्प खुले हैं.” बात बढ़ते-बढ़ते व्यक्तिगत टिप्पणी तक पहुंच गई. तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा,ज्यादा मत बोलिए, आपकी पतलून गीली हो जाएगी.” इस टिप्पणी से सम्राट चौधरी भड़क गए. उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा, “जिसका बाप (लालू यादव) अपराधी है, वो क्या बोलेगा?” दोनों ओर से जमकर नारेबाजी और शब्दों के तीर चले. बीजेपी विधायक जनक सिंह की टिप्पणी से मामला और भड़क गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1