Corona Update:रेड जोन में बिहार के 4 जिले,आरेंज जोन में 9 जिले,ग्रीन जोन में बाकी 25 जिले

गुरुवार को मिले दो नए मामले के साथ अभी तक कोरोना के 74 पॉजिटिव मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव प्रीति सूदन के पत्र के अनुसार देश के 170 जिले कोरेाना के हॉट-स्पॉट हैं,जिन्हें रेड जोन में रखा गया है। इनमें बड़े पैमाने पर कोरोना केस वाले 123 जिलों में बिहार का सिवान भी शामिल है। रेड जोन की दूसरी श्रेणी में वैसे जिले हैं,जहां कोरोना पॉजिटिव मामलों के क्लस्टर मिले हैं। देश के ऐसे 47 जिलों में बिहार के मुंगेर,बेगूसराय व गया शामिल हैं। बिहार में अभी तक मिले मामलों में सर्वाधिक 29 सिवान के हैं। सिवान का रघुनाथपुर स्थित पंजवार गांव कोरोना का केंद्र बन गया है। आठ मामलों के साथ बेगूसराय दूसरे स्थान पर है। मुंगेर में आठ तो गया में पांच मामले मिले हैं।


ऑरेंज जोन में बिहार के नौ जिले
हॉट-स्पॉट जिलों के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी करोना के मामले मिले हैं। इन जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है। इनमें पटना,गोपालगंज,नवादा,नालंदा,सारण,लखीसराय,भागलपुर, वैशाली व बक्सर हैं। पटना में बीते दो सप्ताह से संक्रमण की चेन टूटती दिख रही थी,लेकिन बुधवार को नया मामला मिलने के साथ कोरोना के कुल आठ मामले मिल चुके हैं। गोपालगंज में तीन नवादा में तीन नालंदा में मिले हैं।
गुरुवार को मिले दो नए मामले बक्सर के हैं। सारण,लखीसराय,भागलपुर व वैशाली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं।

20 अप्रैल से कुछ जगहों पर मिल सकती राहत
बीते मंगलवार को समाप्त हो रहे लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि 20 अप्रैल से वैसी कुछ जगहों पर कुछ छूट दी जाएगी जहां कोरोना के मामले नहीं मिलेंगे। अगर ऐसा हुआ तो बिहार के ग्रीन जोन में शामिल ऐसे 25 जिलों में जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला हैए 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत की उम्मीद है।


बिहार के 25 ग्रीन जोन वाले कोरोना फ्री जिलेए एक नजर:
. पश्चिम चंपारण
. पूवीं चंपारण
. सीतामढ़ी
. शिवहर
. मुजफ्फरपुर
. समस्तीपुर
. दरभंगा
. मधुबनी
. सहरसा
. सुपौल
. मधेपुरा
. खगड़िया
. अररिया
. किशनगंज
. कटिहार
. पूर्णिया
. बांका
. जमुई
. शेखपुरा
. अरवल
. जहानाबाद
. औरंगाबाद
. रोहतास
. कैमूर
. आरा

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1