Bihar Chief Minister Corona positive

बड़ी खबर: बिहार के सीएम नीतीश कुमार हुए कोरोना पाजिटिव

बिहार में कोरोनावायरस की चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के हर जिले में संक्रमण पहुंच गया है। ओमिक्रोन के मामले भी बिहार में आ चुके हैं। सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पाजिटिव (Nitish Kumar Corona positive) हो गए हैं। सीएम (CM) ने सुबह एंटीजन टेस्ट में करवाया था, जिसमें वह निगेटिव थे। उसी समय नीतीश ने अरटीपीसीर (RT-PCR) जांच के लिए भी सैंपल दे दिया था, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में हैं। सीएम ने प्रदेशवासियों से कोविड (Covid) अनुकूल व्यवहार करने की अपील की है। इसके साथ ही विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है। नीतीश अबतक पहली और दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित नहीं हुए थे।


इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सोमवार को 4737 नए कोरोना (Corona) संक्रमित मिले हैं। इस तरह से बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 20938 हो गई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद नीतीश कुमार चिकित्सकों की निगरानी में हैं। नीतीश सीएम आवास पर आइसोलेशन में रहेंगे। चिकित्सकों ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) के लक्षण दिखने पर सीएम ने सोमवार की सुबह कोरोना जांच कराई थी। एंडीजन टेस्ट में सीएम की रिपोर्ट निगेटिव थी। इसके साथ ही उनका आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट के लिए भी सैंपल लिया गया था। शाम को जारी रिपोर्ट में उनका सैंपल पाजिटिव मिला है। इसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम आवास पर वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।


बिहार में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज या कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर डोज सोमवार से लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन शाम पांच बजे तक करीब 62 हजार लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज दी जानी है। पटना के साथ साथ राज्य के दूसरे हिस्सों में कोविड -19 (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रिकॉशन डोज का अभियान शुरू किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1